22 जून, साउथेप्टन (CRICKETNMORE)। जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स की शानदार साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के लिए मिला 143 रन का लक्ष्य इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 14.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी ने मिलकर इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसके साथ बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ पारी खेली और हेल्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। बेयरस्टो ने (35 गेंदों में 60) और हेल्स ने (38 गेंदों में 47) रनों की नाबाद पारी खेली। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत बहुत खराह रही। इसके बाद कप्तान एबी डी विलियर्स ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पारी को संभालनें की कोशिश करी लेकिन मिलकर वह भी 9 रन बनाकर 32 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।