Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs ENG: जोस बटलर की तूफानी पारी के आगे पस्त ही वेस्टइंडीज, इंग्लैंड की दूसरे T20I में धमाकेदार जीत

West Indies vs England 2nd T20I Highlights: कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler)  की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने रविवार (10 नवंबर) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मे खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से...

Advertisement
WI vs ENG: जोस बटलर की तूफानी पारी के आगे पस्त ही वेस्टइंडीज, इंग्लैंड की दूसरे T20I में धमाकेदार जी
WI vs ENG: जोस बटलर की तूफानी पारी के आगे पस्त ही वेस्टइंडीज, इंग्लैंड की दूसरे T20I में धमाकेदार जी (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2024 • 10:42 AM

West Indies vs England 2nd T20I Highlights: कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler)  की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने रविवार (10 नवंबर) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मे खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2024 • 10:42 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों में दो चौके और दो छक्के जड़कर 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन, डैन मुसली, साकिब मसूद ने 2-2 विकेट, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को पारी की पहले ही गेंद में फिलिप सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बटलर और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े। पिछले मैच में फ्लॉप रहे बटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के लगाए। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच भी चुना गया।  जैक्स ने 29 गेंदों में 38 रन औऱ लियाम लिविंगस्टोन ने 11 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट औऱ अकील हुसैन ने 1 विकेट हासिल किया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 नवंबर को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।  
 

Advertisement

Advertisement