0,0,0,0,0,0- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया गजब World Record, 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
India vs England 2nd Test World Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए, जिसमें विकेटकीपर...

India vs England 2nd Test World Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 207 गेंदों मे नाबाद 184 रन औऱ हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों में 158 रन की पारी खेली। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई औऱ बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
इंग्लैंड के छह खिला़ड़ी, बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर खाता भी नहीं खोल पाए और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के छह बल्लेबाज 0 पर आउट हुए हैं, फिर भी टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले फर्स्ट क्लास में भी ऐसा नहीं हुआ था।
इससे पहले साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने एक पारी में 365 रन बनाए थे, जबकि छह बल्लेबाज 0 पर आउट हुए थे।
बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 84 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर गए। इसके बाद स्मिथ और ब्रूक ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 303 रन की धमाकेदार साझेदारी की।
England becomes the first ever side with 400+ total in Test innings with 6 or more ducks.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 4, 2025
Also the FIRST time in first-class cricket
Highest FC total with more than half side out for ducks
407 - ENG v IND, 2025
365 - BAN v SL, 2022
311 - Chhattisgarh v Karnataka, 2023
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए और भारत को पहली पारी में 180 रन की विशाल बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है।