पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला सोमवार, 07 अक्टूबर, 2024 को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम के खेमे में थोड़ा टेंशन का माहौल है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मुल्तान टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण बीते समय में काफी परेशान रहे हैं। वो घरेलू टूर्नामेंट द हंड्रेड में खेलते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो अपनी इंजरी से संघर्ष कर रहे हैं। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट हैं या नहीं, यही वजह है उनका पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट खेलना भी संदिग्ध है। ऐसे में ये इंग्लिश टीम के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है।
गौरतलब है कि अगर बेन स्टोक्स ये मुकाबला नहीं खेलते तो ऐसे में टीम के उपकप्तान ओली पोप ही एक बार फिर इंग्लिश टीम की अगुवाई करते नज़र आएंगे। ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ बेन स्टोक्स के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ टीम के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने ये साफ कर दिया है कि वो अब टीम में वापसी के लिए तैयार हैं और पूरी तरह फिट हो गए हैं।
Ben Stokes has emerged as a doubt to play in the first Test of England's tour to Pakistan.
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) October 4, 2024
Elsewhere, Zak Crawley has declared himself fit to play
H/t @mroller98 pic.twitter.com/c54wkdFksD