England Cricketer Stuart Broad Announces Engagement With Singer Mollie King in hindi (England Cricketer Stuart Broad With Singer Mollie King)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सिंगर मोली किंग (Mollie King) के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने नए साल के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो शेयर कर इस बात का ऐलान किया और 2021 की शानदार शुरूआत की। दोनों स्टार्स द्वारा पोस्ट की गई फोटो में ब्रॉड को किस करते हुए मोली अपनी चमकती हुए अंगूठी दिखा रही हैं।
मोली ने अपनी पोस्ट में लिखा, " एक हजार बार हां, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, नए साल की सबसे जादुई शुरूआत! स्टुअर्ट ब्रॉड मैं अपने सभी सालों को आपके साथ बिताने का इंतजार नहीं कर सकती।”
वहीं 34 साल के ब्रॉड ने लिखा, “ 2021 शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका”