IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के बाद अब बल्लेबाजों को संभालनी है टीम की कमान, इंग्लैंड ने दिया 165 रनों का टारगेट
इंग्लैंड ने यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर बना लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय
भारत ने यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड को छह विकेट पर 164 रनों पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड शुरूआत खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में जोस बटलर (0) का विकेट गंवा दिया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पगबाधा आउट किया।
इसके बाद हालांकि जेसन रॉय (46) और डेविड मलान (24) ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूती दी। हालांकि इस साझेदारी के बाद टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। रॉय ने 35 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की बदौलत 46 रनों की पारी खेली।
Trending
उनके अलावा मलान ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24, कप्तान इयोन मोर्गन ने 20 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 28, बेन स्टोक्स ने 21 गेंदों पर एक चौके के सहारे 24 और जॉन बेयरस्टो ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपने अंतिम पांच ओवर में 35 रन बनाए और दो विकेट भी गंवाएं।
भारत की ओर से वाशिंटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने दो.दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए। वहीं गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन के बाद अब टीम की कमान बल्लेबाजों को संभालनी है, क्योंकि इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों का 165 रनों के टारगेट को छूना आसान नहीं होगा।