Babar Azam (IANS)
कराची, 15 जुलाई| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुद्दसर नजर को लगता है कि इंग्लैंड सीरीज बाबर आजम के लिए अंतिम परीक्षा है और अगर वह यहां सफल हो जाते हैं तो फिर कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा।
पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है।
नजर के मुताबिक, "पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा आजम को इंग्लैंड में अच्छा करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने विश्व के बाकी कोने में काफी रन बनाए हैं।"