AUS vs ENG 1st Test, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में अपनी रफ्तार से डराने वाले तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) भी शामिल हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने बुधवार, 19 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया और पर्थ टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित की। इस टीम में 35 वर्षीय मार्क वुड शामिल है जिनकी लगभग एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इस घातक गेंदबाज़ ने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अगस्त के महीने में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसमें वो सिर्फ पहली इनिंग में गेंदबाज़ी कर पाए थे और उन्होंने 8 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया था।
बतातें चले हैं कि मार्क वुड के पास 37 टेस्ट मुकाबलों का अनुभव है जिनकी 79 पारियों में उन्होंने 119 विकेट लेने का कारनामा किया। ऐसे में ये साफ है कि पर्थ की हरी पिच पर वो मेजबान टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि वुड ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे में 80 विकेट और 38 टी20 में 54 विकेट भी लिए हैं।