Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENGvPAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा,जानें किस-किस को मिली जगह

लंदन, 30 जुलाई | इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो हाल ही में वेस्टइंडीज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 30, 2020 • 08:06 AM
England Cricket Team
England Cricket Team (IANS)
Advertisement

लंदन, 30 जुलाई | इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही है। विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने लगातार दो मैच जीत सीरीज अपने नाम की।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की वेबसाइट पर राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ के हवाले से लिखा है, "वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच लगातार खेलने के बाद अब हम पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसी ही सीरीज खेलने को तैयार हैं, आने वाले तीन सप्ताह में हम 15 दिन टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।"

Trending


उन्होंने कहा, "शनिवार एक अगस्त से काउंटी क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। हम बायो सिक्योर वातावरण के लिए पर्याप्त रिजर्व खिलाड़ी रखना चाहते हैं, लेकिन हम नए रिजर्व खिलाड़ियों को काउंटी खेलने के मौके भी दे सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम यहां बेहतरीन संतुलन चाहते हैं इसलिए इंग्लैंड, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में बदलाव कर सकती है।"

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पांच अगस्त से शुरू हो रही है जो खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेली जाएगी।

इंग्लैंड टीम :- जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्सं, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कुरैन, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड,

रिजर्व :- जेम्स ब्रासे, बेन फोक्स, जैक लीच, डेन लॉरेंस।
 


Cricket Scorecard

Advertisement