लंदन, 30 जुलाई | इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही है। विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने लगातार दो मैच जीत सीरीज अपने नाम की।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की वेबसाइट पर राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ के हवाले से लिखा है, "वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच लगातार खेलने के बाद अब हम पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसी ही सीरीज खेलने को तैयार हैं, आने वाले तीन सप्ताह में हम 15 दिन टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।"
उन्होंने कहा, "शनिवार एक अगस्त से काउंटी क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। हम बायो सिक्योर वातावरण के लिए पर्याप्त रिजर्व खिलाड़ी रखना चाहते हैं, लेकिन हम नए रिजर्व खिलाड़ियों को काउंटी खेलने के मौके भी दे सकते हैं।"