Advertisement

अंपायर कुमार धर्मसेना पर भड़कना पड़ा जेसन रॉय पर भारी,मैच के बाद ICC ने सुनाई ये सजा

बर्मिघम, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर करने के कारण जुर्माना लगाया गया। रॉय ने आईसीसी की...

Advertisement
Jason Roy
Jason Roy (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2019 • 04:02 PM

बर्मिघम, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर करने के कारण जुर्माना लगाया गया। रॉय ने आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया, जिसके कारण उनकी मैच फीस में 30 प्रतिशत कटौती की गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2019 • 04:02 PM

मेजबान टीम ने समीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से शिकस्त दी और 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। 
ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर रविवार को होने वाले फाइनल में इंग्लैंड का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा। 

Trending

मैच फीस में 30 प्रतिशत की कटौती के अलावा, रॉय के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में दो नकारात्मक अंक भी जोड़े गए। 

रॉय ने मैच के 19वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद अंपायर कुमार धर्मसेना के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की थी और उन्हें कुछ शब्द कहे थे। उन्होंने मैच रेफरी रंज मदुग्ले द्वारा लगाए गए जुर्माने को मान लिया। 

ऑन-फील्ड अंपायर मारियस इरास्मस और कुमार धर्मसेना, तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी और चौथे अधिकारी अलीम दार ने रॉय के खिलाफ आरोप लगाए थे।
 

Advertisement

Advertisement