England opt to bowl first against Australia in fifth ashes test, five changes in playing xi (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह इस सीरीज का दूसरा डे-नाइट मुकाबला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे हैं। मेजबान ने पहले तीन टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी, वहीं सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव हुए हैं। जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जैक लीच और जेम्स एंडरसन की जगह ओली पोप, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिन्सन को जगह मिली है। इस मुकाबले में बिलिंग्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले 700वें खिलाड़ी बने हैं।