Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ हने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 17, 2021 • 09:03 AM
Cricket Image for ENG vs NZ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ टे
Cricket Image for ENG vs NZ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ टे (Image Source: AFP)
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ हने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। केंट के खिलाफ हाल में हुए काउंटी मुकाबले में एसेक्स के लिए खेलते हुए आर्चर ने दूसरी पारी में 5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद सीधी कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। 

26 साल के आर्चर को मार्च में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हाथ औऱ कोहनी चोट के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा था और कई मुकाबलों में बाहर बैठे थे। इसके बाद सर्जरी से उनके हाथ से कांच का एक टुकड़ा निकाला गया था और कोहनी की चोट के कारण वह आईपीएल और फिर काउंटी क्रिकेट के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो गए थे। 

Trending


रिहेब प्रोग्राम के बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। केंट के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में आर्चर ने दो विकेट अपने खाते में डाले। लेकिन मैच के आखिरी दो दिन वह गेंदबाजी नहीं कर सके।

ईसीबी ने एक मीडिया रिलीज जारी कर कहा, “ इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमें अब मार्गदर्शन मांगेंगी। इस सप्ताह के अंत में एक मेडिकल सलाहकार उन्हें देखें और फिर उनकी कोहली को लेकर आगे कि प्रकिया शुरू होगी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ईसीबी मंगलवार (18 मई) को टीम की घोषणा करेगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement