England pacer Mark Wood passed fit for third Test against South Africa ()
लंदन, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्कैन में उनके चोट के ठीक होने की पुष्टि हो गई है।
वुड के टखने में चोट थी इसी कारण उनका तीसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था। अब चोट ठीक होने के बाद वह तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। वुड का पहले दो टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में वह जगह बना पाने में सफल होते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
उन्होंने लॉर्ड्स और ट्रैंट ब्रिज में खेले गए दो टेस्ट मैचो में 197 रन खर्च करते हुए महज एक विकेट लिया है। वुड का अक्टूबर-2015 में टखने का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन टैंट ब्रिज में एक बार फिर उनकी चोट उभर आई थी।