विशाखापट्नम, 18 नवंबर (CRICKETNMORE)| बेन स्टोक्स (नाबाद 55) और जॉनी बेयरस्टो (53) की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक छह विकेट खोकर 191 रन बना चुकी है। इंग्लैंड के सर से हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है और टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत से 264 रन पीछे है।
OMG: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने बल्लेबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड, बने नंबर वन
शनिवार को पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेयरस्टो के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। पहला सत्र समाप्त होने से ठीक पहले उमेश यादव ने बेयरस्टो की गिल्लियां बिखेर दीं।
पांच विकेट पर 103 के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड को बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर स्थिरता प्रदान की। स्टोक्स 152 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाने के बाद पवेलियन लौटे।