England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट में बतौर टीम सबसे तेज 50 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (18 जुलाई) को इंग्लैंड ने पारी के पहले 4.2 ओवर (26 गेंद) में ही 50 रन पूरे कर के इतिहास रचा।
बता दें कि पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था। 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 4.3 ओवर (27 गेंद) में 50 रन पूरे किए थे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लगा। जिन्हें अल्जारी जोसेफ ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बेन डकेट औऱ ओली पोप ने मिलकर तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के दौरान 10 चौके जड़े।
Powerplay Belongs To England! #ENGvWI #England #Westindies #Cricket #BenDuckett pic.twitter.com/a03uJR4qJF
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 18, 2024
इसके बाद बेन डकेट ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड के किसी ओपनिंग बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है।