Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में दिखाया T20 वाला खेल, 4.2 ओवर में 50 रन ठोककर बनाया अनोखा World Record

England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट में बतौर टीम सबसे तेज 50 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा

Advertisement
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में दिखाया T20 वाला खेल, 4.2 ओवर में 50 रन ठोककर बनाया अनोखा World
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में दिखाया T20 वाला खेल, 4.2 ओवर में 50 रन ठोककर बनाया अनोखा World (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2024 • 04:44 PM

England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट में बतौर टीम सबसे तेज 50 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (18 जुलाई) को इंग्लैंड ने पारी के पहले 4.2 ओवर (26 गेंद) में ही 50 रन पूरे कर के इतिहास रचा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2024 • 04:44 PM

बता दें कि पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था। 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 4.3 ओवर (27 गेंद) में 50 रन पूरे किए थे। 
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका लगा। जिन्हें अल्जारी जोसेफ ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बेन डकेट औऱ ओली पोप ने मिलकर तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के दौरान 10 चौके जड़े। 

Trending

इसके बाद बेन डकेट ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड के किसी ओपनिंग बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है। 

टेस्ट में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 50 रन

4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024

4.3 – इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल, 1994

4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002

5.2 – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004

5.3 – भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008

5.3 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

गौरतलब है कि इस मैच के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है, गुडाकेश मोती की जगह केविन सिंक्लेयर टीम में आए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले तबीतय खराब होने के चलते मोती मुकाबले से बाहर हो गए। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड आए हैं।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
 

Advertisement

Advertisement