19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी तरह से फिट साबित हो गए हैं। उन्होंने अपनी एड़ी में दर्द की शिकायत की गई थी, जिसके बाद उनके बाएं पैर का स्कैन कराया गया। नतीजों में सामनें आया है कि वुड को कई गंभीर चोट नहीं है और ओवल में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए वह उपलब्ध करेंगे।
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफम मौजूदा टेस्ट सीरीज में मार्क वुड का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। उन्होंने अब तक खेले घए दो टेस्ट मैचों में 197 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया है।
वहीं ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में गैरी बैलेंस चोटिल होकर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बैलेंस उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। इसके अलावा तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और जैक बॉल भी चोट के कारण अभी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।