James Anderson ()
लंदन/नई दिल्ली, 02 अक्टूबर (हि.स.) । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को यकीन था कि अगले साल होने नीवाले विश्व कप के लिए एलिस्टेयर कुक ही कप्तान रहेंगे।
एंडरसन ने लंदन में पेशेवर क्रिकेटर्स संघ के पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, हमारे लिए यह कभी कोई सवाल नहीं था। कप्तानी को लेकर सिर्फ अटकलें लगाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के नजरिये से हमने कभी नहीं सोचा कि विश्व कप में कोई और हमारी अगुआई करेगा।
बता दें कि कुक की टेस्ट कप्ता हालांकि बरकरार रखी गई और पिछले हफ्ते उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में 2015 में होने वाले विश्व कप के लिए भी टीम का कप्तान बना दिया गया है।