इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर शंका के बादल ()
ढाका, 3 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए वह टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करेगा। ढाका के रेस्तरां में शुक्रवार की रात सात आतंकवादियों ने 20 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, जिसमें अधिकांश विदेशी नागरिक थे। आतंकवादियों ने 12 घंटे तक 30 से अधिक लोगों को रेस्तरां के अंदर बंधक बना रखा था।
बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद सात में छह आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता पाई। एक अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। हमले में दो अन्य पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई।
एक न्यूज वेबसाइट' के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट टीम 30 सितंबर से बांग्लादेश दौरे पर आने वाली है।