Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर शंका के बादल

ढाका, 3 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए वह टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करेगा। ढाका के

Advertisement
इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर शंका के बादल
इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर शंका के बादल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 03, 2016 • 06:16 PM

ढाका, 3 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए वह टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करेगा। ढाका के रेस्तरां में शुक्रवार की रात सात आतंकवादियों ने 20 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, जिसमें अधिकांश विदेशी नागरिक थे। आतंकवादियों ने 12 घंटे तक 30 से अधिक लोगों को रेस्तरां के अंदर बंधक बना रखा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 03, 2016 • 06:16 PM

बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद सात में छह आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता पाई। एक अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। हमले में दो अन्य पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई।

Trending

एक न्यूज वेबसाइट' के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट टीम 30 सितंबर से बांग्लादेश दौरे पर आने वाली है।

ईसीबी ने कहा है कि वह विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के संपर्क में है तथा अपने सुरक्षा विशेषज्ञों की राय के बाद ही बांग्लादेश दौरे के संबंध में आखिरी निर्णय लेगा।

ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम अगले कुछ सप्ताह और महीने बांग्लादेश के भीतरी हालात पर नजर रखेंगे और दौरे के लिए सुरक्षा बंदोबस्त का दौरे से पहले गहन परीक्षण करेंगे।"

गौरतलब है कि पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भी अपनी सरकार से संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी मिलने के बाद बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया था। उसके कुछ ही महीने बाद बांग्लादेश की मेजबानी में हुए यूथ विश्व कप में भी आस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने हिस्सा नहीं लिया था।

पिछले सप्ताह ही इंग्लैंड के पांच सप्ताह लंबे बांग्लादेश दौरे के प्रारंभिक कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इंग्लैंड इस दौरे पर बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट और तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने वाला है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement