Advertisement

इंग्लैंड के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जेम्स एंडरसन

डरबन, 24 दिसम्बर | इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन को दाहिनी पिंडली में लगी चोट के चलते पहले टेस्ट से

Advertisement
इंग्लैंड के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जेम्स एंडर
इंग्लैंड के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जेम्स एंडर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2015 • 08:03 PM

डरबन, 24 दिसम्बर | इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन को दाहिनी पिंडली में लगी चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर रखा गया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, "एंडरसन की दाहिनी पिंडली का स्कैन किया गया जिससे उनकी चोट का पता चला, हालांकि एंडरसन के 2 जनवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाने की पूरी उम्मीद है।" पहले टेस्ट मैच के दौरान एंडरसन को अपनी चोट से उबरने के लिए मेहनत करनी होगी। पहले टेस्ट के आखिर में उनका परिक्षण किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2015 • 08:03 PM

इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का कहना है कि एंडरसन के जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है। वह इस बात से चिंतित हैं कि क्या स्टुअर्ट ब्रॉड, एंडरसन की कमी पूरा कर पाएंगे, जिस तरह उन्होंने एशेज में किया था। बेलिस ने कहा, "ब्रॉड के रूप में हमारे पास एक विकल्प मौजूद है। मुझे लगता है कि वह एंडरसन की गैरमौजूदगी में इस बार भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा उन्होंने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में किया था।"

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement