Mohammed Siraj Flop Show Against Australia A: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तो शानदार फॉर्म में थे लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज से पहले वो फ्लॉप नजर आ रहे हैं। इंडिया ए के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दो दिन सिराज गेंद से फीके नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन ऑलआउट होने से पहले 420 रन बनाए। इस दौरान सिराज काफी महंगे साबित हुए और उन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि इसी बॉलर ने इंग्लैंड में गदर मचाया हुआ था। सिराज ने पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 5.90 की इकॉनमी से उन्होंने 94 रन लुटाते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है ऐसे में सिराज का टीम में शामिल होना तो तय है लेकिन उनका फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय होगा।
बता दें कि श्रेयस अय्यर के ना होने के चलते इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे जैक एडवर्ड्स, जिन्होंने 78 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 162 गेंदों में 74 रन, सैम कोंस्टास ने 91 गेंदों में 49 रन और जोश फिलिप ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए।