इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करके टीम इंडिया के होश उड़ा दिए। भारत को इस टेस्ट में 190 रनों की बढ़त मिली थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम हार गई। भारत के सामने चौथे दिन जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य था लेकिन भारत केवल 202 रन ही बना सका और 28 रन से ये मैच हार गया।
भारत की हार में इंग्लैंड के लिए पदार्पण कर रहे टॉम हार्टली ने अहम भूमिका निभाई। हार्टली पहली पारी में तो उतने असरदार साबित नहीं हुए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट लेकर भारतीय टीम को दिखा दिया कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं। गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को नचाने वाले हार्टली का मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद नाचते दिख रहे हैं।
इस मैच के बाद इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टॉम हार्टली एक बार में टेबल पर डांस करते दिख रहे हैं। हार्टली का ये वीडियो पुराना लग रहा है। इस वीडियो में वो हाथ में बीयर का गिलास पकड़े टेबल पर खुशी से नाचते गाते दिख रहे हैं। बार में मौजूद बाकी लोग भी हार्टली के डांस से खुश नजर आए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Well there we have it.
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) January 29, 2024
Tom Hartley singing his own Barmy Army song already pic.twitter.com/3JnbQsg9mu