भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (11 फरवरी) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से टी-20 सीरीज की शुरूआत होगी और सभी मुकाबले अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले एलेक्स हेल्स को टीम में जगह नहीं मिली है। वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं।
इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है। उन्होंने 4 साल पहले इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। लिविंगस्टोन ने हाल ही में खत्म हुए बिग बैश लीग के 10वें सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 426 रन बनाए थे। चैलेंजर मुकाबले में उनके द्वारा 39 गेंदों में खेली की 77 रनों की पारी की बदौलत पर्थ ने फाइनल में जगह बनाई थी।