Advertisement

ENG vs IND: भारतीय गेंदबाजों ने बढ़ाई इंग्लैंड टीम की चिंता, टी-ब्रेक तक चार विकेट खोकर बनाए 67 रन

भारत के तेज गेंदबाजों ने लॉर्डस टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को 272 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान इंग्लैंड टीम के चायकाल तक 67 रनों पर चार विकेट झटक लिए हैं। मेजबान टीम लक्ष्य से अभी भी

Advertisement
Cricket Image for ENG vs IND: भारतीय गेंदबाजों ने बढ़ाई इंग्लैंड टीम की चिंता, टी-ब्रेक तक चार विकेट
Cricket Image for ENG vs IND: भारतीय गेंदबाजों ने बढ़ाई इंग्लैंड टीम की चिंता, टी-ब्रेक तक चार विकेट (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Aug 16, 2021 • 08:39 PM

भारत के तेज गेंदबाजों ने लॉर्डस टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को 272 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान इंग्लैंड टीम के चायकाल तक 67 रनों पर चार विकेट झटक लिए हैं। मेजबान टीम लक्ष्य से अभी भी 205 रन दूर है। जॉनी बेयर्सटो (2) के आउट होने के साथ ही टीब्रेक हुआ। कप्तान जो रूट 57 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 33 रनों पर नाबाद लौटे।

IANS News
By IANS News
August 16, 2021 • 08:39 PM

भारत की ओर से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया है जबकि इशांत शर्मा ने दो सफलता हासिल की है। इंग्लैंड को अभी भी 38 ओवरों का सामना करना है। इंग्लैंड ने रोरी बर्न्‍स (0), डोमिनिक सिब्ले (0) और हसीब हमीद (9) के विकेट गंवाए हैं। दो रन के कुल योग पर ही इंग्लैंड ने सिब्ले और बर्न्‍स के विकेट गंवा दिए थे। हसीब 43 के कुल योग पर आउट हुए।

Trending

इससे पहले, भारतीय टीम ने जबान टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की। मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।

शमी ने 70 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर तीन चौैके लगाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी।

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था।

Advertisement

Advertisement