Advertisement

ENG vs ZIM: टॉप 3 बल्लेबाजों के आगे पस्त ही जिम्बाब्वे की टीम, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 498 रन

England vs Zimbabwe Only Test Day 1: ओली पोप Ollie Pope),जैक क्रॉली(Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) के शतकों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते...

Advertisement
ENG vs ZIM: टॉप 3 बल्लेबाजों के आगे पस्त ही जिम्बाब्वे की टीम, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 498 रन
ENG vs ZIM: टॉप 3 बल्लेबाजों के आगे पस्त ही जिम्बाब्वे की टीम, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 498 रन (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2025 • 08:11 AM

England vs Zimbabwe Only Test Day 1: ओली पोप Ollie Pope),जैक क्रॉली(Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) के शतकों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना लिए हैं। पहले दिन ओली पोप और हैरी ब्रूक नाबाद पवेलियन लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2025 • 08:11 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41.3 ओवर में 231 रनों की साझेदारी की। डकेट ने 134 गेंदों में 140 रन (20 चौके और 2 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद क्रॉली ने ओली पोप के साथ शतकीय साझेदारी की और 171 गेंदों में 124 रन (14 चौके) बनाए। 

पोप ने रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया और दिन के अंत से पहले 163 गेंदों में नाबाद 169 रन (24 चौके और 2 छक्के) बना डाले। पोप ने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रूट खेल खत्म होने से पहले 44 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। 

पहले दिन के खेल के दौरान जिम्बाब्वे जिम्बाब्वे की स्थिति तब और खराब हो गई जब रिचर्ड नगारावा, जो संभवतः उनके चार तेज गेंदबाजों में से सर्वश्रेष्ठ थे और जिन्होंने नौ ओवर में 42 रन देकर कोई भी विकेट नहीं दिया था, लंच के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए, फील्डिंग के  समय उनकी पीठ और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। नगारावा अंतिम सत्र में देर से लौटे लेकिन दोबारा गेंदबाजी नहीं की और एक बार फिर मैदान से बाहर चले गए।

जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रजा औऱ ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट हासिल किया है। 

बता दें कि 22 साल बाद इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 

टीमें:

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, तफदज़वा त्सिगा (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तनाका चिवांगा, विक्टर न्याउची

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, सैम कुक, जोश टंग, शोएब बशीर

Advertisement
Advertisement