England v India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते हुए तेजी से रन बटोरे। मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के दौरान काफी ज्यादा एग्रेसिव नजर आए। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन से सिराज को उलझते हुए देखा गया।
हुआ यूं कि सैम कुरेन क्रीज में बल्लेबाजी गार्ड लेने से पहले काफी वक्त ले रहे थे। मोहम्मद सिराज जो काफी लंबा रनअप लेकर गेंदबाजी कर रहे थे वो सैम कुरेन की इस हरकत से नाराज दिखे। मोहम्मद सिराज ने अपना गुस्सा प्रकट करते हुए सैम कुरेन को एक जबरदस्त बाउंसर बकी। इस गेंद को फेंकने के बाद सिराज सैम कुरेन के पास गए और उन्हें जमकर स्लेज किया।
मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रुके और लगातार सैम कुरेन को स्लेज करते रहे। सैम कुरेन ने मोहम्मद सिराज की बातों का जवाब नहीं दिया वहीं ओवर के खत्म होने के बाद सिराज के इस एग्रेशन को देखकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें इशारों-इशारों में शांत रहने की सलाह दी थी।
This Curran vs Siraj battle is ace !!! #ENGvIND pic.twitter.com/puhRL813jo
— Jutin (@JUSTIN_AVFC_) August 7, 2021