ENG vs AUS, Test: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, उपकप्तान ओली पोप हो गए हैं एशेज सीरीज से बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान ओली पोप कंधे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
एशेज सीरीज 2023 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुछ खास नहीं रही है। मेजबान टीम इंग्लैंड अब तक शुरुआती दो टेस्ट गंवाकर सीरीज में 2-0 से पीछे है। सीरीज का अगला मुकाबला गुरुवार (6 जुलाई) से हेडिंग्ले में खेला जाना है जिसमें इंग्लिश टीम को किसी भी हाल में जीत प्राप्त करनी होगी, लेकिन इससे पहले अब इंग्लिश टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और उपकप्तान ओली पोप कंधे पर लगी चोट के कारण एशेज सीरीज 2023 से बाहर हो चुके हैं।
ओली पोप लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, हालांकि अपनी इंजरी के बावजूद ओली पोप ने अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में दोनों ही पारियों में बल्लेबाज़ी की। इंग्लैंड क्रिकेट के उपकप्तान ने मैच के तीसरे दिन फील्डिंग भी की, लेकिन इसके बाद उनकी इंजरी गंभीर होती गई। अब यह खबर सामने आई है कि सोमवार को लंदन में जब ओली पोप की चोट का स्कैन करवाया गया तब उसकी गंभीरता का पता चला। पोप को इंजरी से उभरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है जिस वजह से वह एशेज सीरीज के बचे हुए मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
Trending
Gutted for you, @OPope32
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2023
Get well soon #Ashes | #ENGvAUS
बता दें कि इंग्लिश टीम के इस खिलाड़ी की मदद करने के लिए इंग्लैंड और सरे मेडिकल टीम एक साथ मिलकर काम करेगी। ओली पोप एशेज से बाहर हो चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली भी इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद वह लॉर्ड्स टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके थे। ऐसे में खिलाड़ियों को हो रही इंजरी के कारण भी कप्तान बेन स्टोक्स की परेशानियां काफी बढ़ चुकी है।
एशेज सीरीज के बचे हुए मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
बेन स्टोक्स कप्तान, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक,जैक क्रॉली, बेन डकेट , डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , जोश टंग , क्रिस वोक्स, मार्क वुड