England vs India test series full schedule, full team venue and time (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने वाली है। पहला मुकाबला 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 औऱ भारत ने 29 मैच जीते हैं, जबकि 49 मैच ड्रॉ रहे हैं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन में यह भारत की पहली सीरीज है। इस सीरीज में 60 पॉइंट्स दांव पर होंगे, जिसमें प्रत्येक टेस्ट में जीत के लिए 12 पॉइंट, टाई के लिए 6 और ड्रॉ के लिए 4 पॉइंट मिलेंगे।
इससे पहले साल की शुरूआत में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। 28 साल बाद ऐसा होगा जब भारतीय टीम एक टीम के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में 9 या उससे ज्यादा मैच खेलेगी। इससे पहले भारत ने साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक साल में 11 टेस्ट मैच खेले थे।