Advertisement
Advertisement

England vs India: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, पूरी टीम, वेन्यू और समय से जुड़ी पूरी डिटेल्स

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने वाली है। पहला मुकाबला 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2021 • 23:30 PM
 England vs India test series full schedule, full team venue and time
England vs India test series full schedule, full team venue and time (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होने वाली है। पहला मुकाबला 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 औऱ भारत ने 29 मैच जीते हैं, जबकि 49 मैच ड्रॉ रहे हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन में यह भारत की पहली सीरीज है। इस सीरीज में 60 पॉइंट्स दांव पर होंगे, जिसमें प्रत्येक टेस्ट में जीत के लिए 12 पॉइंट, टाई के लिए 6 और ड्रॉ के लिए 4 पॉइंट मिलेंगे। 

Trending


इससे पहले साल की शुरूआत में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट की सीरीज खेली गई थी।  28 साल बाद ऐसा होगा जब भारतीय टीम एक टीम के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में 9 या उससे ज्यादा मैच खेलेगी। इससे पहले भारत ने साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक साल में 11 टेस्ट मैच खेले थे। 

सीरीज से ठीक पहले दोनों टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय टीम में चोटिल शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर की जगह सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थय के चलते इस सीरीज से नाम वापस लिया है औऱ उनकी जगह क्रेग ओवरटन को मौका मिला है। 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

4 अगस्त से 8 अगस्त, पहला टेस्ट, इंग्लैंड बनाम भारत, ट्रेंट ब्रिज, दोपहर 3.30 बजे से।

12 अगस्त से 16 अगस्त, दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड बनाम भारत, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, दोपहर 3.30 बजे से।

25 अगस्त से 29 अगस्त, तीसरा टेस्ट, इंग्लैंड बनाम भारत, हेडिंग्ले, दोपहर 3.30 बजे से।

2 सितंबर से 6 सितंबर, चौथा टेस्ट, इंग्लैंड बनाम भारत, केनिंग्टन ओवल, दोपहर 3.30 बजे से।

10 सितंबर से 14 सितंबर, पांचवां टेस्ट, इंग्लैंड बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफोर्ड, दोपहर 3.30 बजे से।

टीमें इस प्रकार है

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जन नागवासवाला

इंग्लैंड (पहले टेस्ट के लिए)

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जोस बटलर, मार्क वुड, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन , क्रेग ओवरटन


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement