इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहा है। इस समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही है ऐसे में उनका पलड़ा भारी लग रहा है। हालांकि मेहमान टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। वो भी मेजबान को कड़ी टक्कर देते हुए बड़ा उलटफेर कर सकते है। तो हम आपको प्रीव्यू के बारे में जानकारी देंगे।
इंग्लैंड
2021 के बाद से रूट ने 3,125 रन बनाये है। उनके ज्यादा कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाया है। इंग्लैंड के लिए अच्छा खेलने वाले हैरी ब्रूक का औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 80.90 और 98.77 रहा। हालांकि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो इस टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करेंगे। जॉनी बेयरस्टो के वापस आने से टीम को मजबूती मिली है। 2022 से, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 टेस्ट मैचों में क्रमशः 46 और 50 विकेट अपने नाम किये है।