England vs New Zealand 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इन दोनों टीमों से ज्यादा सबकी नजर इंग्लैंड के नए नवेले कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) पर थी। ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते थे और अब चूंकि वो इंग्लैंड के कोच हैं मैदान पर अपनी ही टीम की हार की कामना कर रहे होंगे।
इस बीच ब्रेंडन मैकुलम का रिएक्शन वायरल हो रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कहर बरसा रहे थे और कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ रहे थे। ऐसे में जब ब्रॉड ने काइल जैमीसन को क्लीन बोल्ड किया तब ड्रेसिंग रूम मे बैठे ब्रेंडन मैकुलम का रिएक्शन देखने लायक था।
ब्रेंडन मैकुलम स्टुअर्ट ब्रॉड की कामयाबी पर ताली बजाते हैं और अपनी दिलों जान टीम न्यूजीलैंड के पतन पर ताली बजाते हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
OH MY BROAD!
— England Cricket (@englandcricket) June 4, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/w7vTpJwrLP
#ENGvNZpic.twitter.com/tTSvvVAvyp