Cricket Image for 5 क्रिकेटर जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड, लिस्ट (Sachin Tendulkar (image source: google))
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 200 टेस्ट मैच खेलने के इस रिकॉर्ड को इन 5 में से कोई एक क्रिकेटर भविष्य में तोड़ सकता है।
जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 170 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 39 साल के एंडरसन जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं और जिस हिसाब से वो अपनी फिटनेस बनाए हुए हैं उसको देखकर लगता है कि एंडरसन हो ना हो सचिन के 200 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ देंगे।



