इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, ICC वर्ल्ड कप 2023, मैच 1: जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपो (Image Source: Google)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कल से हो रही है। इस मेगा इवेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूज़ीलैंड के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं कीवी टीम को हल्के में नहीं ले सकते है। दोनों ही टीमें पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
हेड टू हेड: ENG vs NZ
दोनों टीमों के बीच अभी तक 95 वनडे मैच खेले गए है। इस दौरान इंग्लैंड ने 45 और न्यूज़ीलैंड ने 44 मैच जीते है। वहीं 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका है और 2 मैच टाई रहे है।