इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, ICC वर्ल्ड कप 2023, मैच 1: जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, जानें कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच कल (5 अक्टूबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कल से हो रही है। इस मेगा इवेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूज़ीलैंड के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं कीवी टीम को हल्के में नहीं ले सकते है। दोनों ही टीमें पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
हेड टू हेड: ENG vs NZ
Trending
दोनों टीमों के बीच अभी तक 95 वनडे मैच खेले गए है। इस दौरान इंग्लैंड ने 45 और न्यूज़ीलैंड ने 44 मैच जीते है। वहीं 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका है और 2 मैच टाई रहे है।
टीम न्यूज: ENG vs NZ
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो करेंगे। दोनों ही खिलाड़ी इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में मैनेजमेंट उम्मीद करेगा की वो वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इंग्लैंड के लिए एकमात्र चिंता का कारण जो रुट का 50 ओवर के फॉर्मेट में हाल ही के समय में रन नहीं बना पाना है।
मिडिल आर्डर में जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। ये सभी खिलाड़ी बेहतरीन लय में है। हालांकि बुरी खबर हैं कि स्टोक्स कूल्हे में चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते है। ऐसे में हैरी ब्रूक को मौका मिलने की उम्मीद है। गेंदबाजी की बात करें तो सैम करन, रीस टॉप्ले , मार्क वुड, आदिल राशिद पर विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी। टॉप्ले ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, रीस टॉप्ले, मार्क वुड, आदिल राशिद।
न्यूज़ीलैंड (NZ)
न्यूज़ीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन को 6 महीनें बाद घुटने की चोट के बाद वापसी करते हुए प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा था। इस चीज से न्यूज़ीलैंड की टीम को काफी राहत मिली है लेकिन वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भी अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे है। उन्हें ये चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी।
विलियमसन और साउदी दोनों इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मिस कर सकते है। दोनों मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेगा क्योंकि टूर्नामेंट काफी लंबा है। अगर विलियमसन और साउथी दोनों नहीं खेलते है तो विल यंग और मैट हेनरी के खेलने की संभावना है। कीवी टीम की बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। डेरिल मिचेल भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे है। हालांकि टूर्नामेंट में अगर टीम को आगे बढ़ना है तो मिडिल आर्डर को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
ENG vs NZ मैच डिटेल्स
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दिनांक और समय: 5 अक्टूबर दोपहर 07:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: ENG vs NZ
Also Read: Live Score
नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल सतह है और यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। मैच के हाफ में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर काम आ सकते हैं।