Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने की 25 साल के लड़के जैसी गेंदबाजी, थर-थर कांपे कीवी बल्लेबाज

England vs New Zealand 1st Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गजब की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं उनके द्वारा एक गेम चेजिंग ओवर फेंका गया।

Advertisement
Cricket Image for England Vs New Zealand Stuart Broad Game Changing Over
Cricket Image for England Vs New Zealand Stuart Broad Game Changing Over (England vs New Zealand)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 04, 2022 • 05:33 PM

England vs New Zealand: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 35 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने गजब की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। वहीं उनके द्वारा फेंका गया 84वां ओवर देखने लायक था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 04, 2022 • 05:33 PM

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इस ओवर में गजब की गेंदबाजी करते हुए मेला लूट लिया और 2 विकेट झटके वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम रन आउट हुए। 84वें ओवर की पहली गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड ने इनफॉर्म बल्लेबाज डेरिल मिशेल को चकमा दिया। 138kmph की फुलर बॉल जो मिडिल और लेग पर जाकर खत्म हो रही थी उसपर बल्लेबाज गच्चा खाए थे। इसके बाद शुरू होता है असली खेल।

Trending

ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रॉड ने डेरिल मिशेल आउट हो गए और फॉक्स ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। इस विकेट को लेने के बाद ब्रॉड का रिएक्शन देखने लायक था। अतिरिक्त तेज और उछाल भरी गेंद को खेलने में मिशेल पूरी तरह से चूके थे। डेरिल मिशेल इस गेंद को छोड़ सकते थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड का कहर ही था कि उन्हें इस गेंद को खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड

अगली गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम रन आउट हो गए। वहीं ओवर की पांचवी गेंद पर काइल जैमीसन क्लीन बोल्ड हो गए। स्टुअर्ट ब्रॉड का ये ओवर देखने लायक था कि कैसे उन्होंने प्रॉपर सेटअप करके कीवी बल्लेबाजों को निपटाया।

वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 132 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 141 रनों पर सिमट गई। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 285 रनों पर सिमट गई।

Advertisement

Advertisement