Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट में कुक, रूट के शतक से इंग्लैंड मजबूत स्थिती में, इंग्लैंड 314/4

मैनचेस्टर, 22 जुलाई | कप्तान एलिस्टर कुक और जोए रूट के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड ने ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी

Advertisement
मैनचेस्टर टेस्ट में कुक, रूट का शतक से इंग्लैंड मजबूत स्थिती में, इंग्लैंड 314/4
मैनचेस्टर टेस्ट में कुक, रूट का शतक से इंग्लैंड मजबूत स्थिती में, इंग्लैंड 314/4 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 22, 2016 • 11:44 PM

मैनचेस्टर, 22 जुलाई | कप्तान एलिस्टर कुक और जोए रूट के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड ने ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीम ने 25 के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (10) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कुक और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में किया धमाल, कर दिया असंभव सा दिखने वाला कारनामा

इस दौरान कुक ने अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया और आस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से आगे निकल गए। कुक 210 के कुल योग पर मोहम्मद आमिर का शिकार हुए। कुक ने अपनी 172 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाए।

इसके बाद रूट ने अपना सफर जारी रखा और जेम्स विंस (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 और फिर गैरी बैलेंस (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। विंस 238 और बैलेंस 311 के कुल योग पर आउट हुए। रूट ने अपनी 246 गेंदों की नाबाद पारी में 18 चौेके लगाए हैं। यह उनके करियर का 10वां शतक है। पाकिस्तान की ओर से अमिर और राहत अली ने दो-दो सफलता हासिल की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 22, 2016 • 11:44 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement