Advertisement

ENG vs SA: गर्दन हुई टेढ़ी लेकिन नहीं छोड़ा कैच, बिलिंग्स ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने विकेट के पीछ गजब की फुर्ती दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का शानदार कैच लपका है।

Advertisement
Cricket Image for England Vs South Africa Sam Billings Catch To Dismiss Dean Elgar Eng A Vs Sa
Cricket Image for England Vs South Africa Sam Billings Catch To Dismiss Dean Elgar Eng A Vs Sa (England vs South Africa)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 10, 2022 • 01:17 PM

England vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। फिलहाल अफ्रीकी टीम इंग्लैंड की ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को आउट करने के लिए हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 10, 2022 • 01:17 PM

दरअसल हुआ यूं कि तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी, बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर ने फ्रंट फुट पर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बिलिंग्स और पहली स्लिप के बीच के गैप की ओर चली गई। जैसे ही गेंद जमीन को छूने वाली थी तभी गजब हो गया।

Trending

सैम बिलिंग्स ने अपनी बाईं ओर तेजी से गोता लगाया और हैरतअंगेज कैच लपक लिया। सैम बिलिंग्स कैच पकड़ने के बाद कुछ देर तक उसी अवस्था में बने रहे। कैच का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा पोस्ट किया गया है और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'क्या कैच पकड़ा है सैम बिलिंग्स।'

यह भी पढ़ें: 

'309.9 का स्ट्राइक रेट 4 छक्के और केवल 11 गेंद', पोलार्ड ने निकाला गेंदबाजों का कचूम

वहीं अगर मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान 39 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ए के लिए क्रेग ओवरटन प्रभावशाली रहे और 4 विकेट झटककर कुछ हद तक टीम को मैच में वापसी कराने की कोशिश करते दिखे। दक्षिण अफ्रीका पहले दिन की समाप्ति के बाद 282/6 का स्कोर बनाने में सफल रही। खाया ज़ोंडो और काइल वेरेन अभी भी क्रीज पर हैं। इससे पहले रस्सी वैन डेर डूसन ने 75 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement