Advertisement

VIDEO: 'मैं कुछ नहीं बोलूंगा', लॉर्ड्स टेस्ट की स्टंपिंग पर बेयरस्टो ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह से स्टंप किया गया था उसे लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन अब उस तरह से आउट दिए जाने के बाद खुद जॉनी बेयरस्टो ने रिएक्शन दिया है।

Advertisement
VIDEO: 'मैं कुछ नहीं बोलूंगा', लॉर्ड्स टेस्ट की स्टंपिंग पर बेयरस्टो ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
VIDEO: 'मैं कुछ नहीं बोलूंगा', लॉर्ड्स टेस्ट की स्टंपिंग पर बेयरस्टो ने कुछ भी बोलने से किया इनकार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 22, 2023 • 03:22 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 592 पर खत्म हुई और इंग्लिश टीम 275 रनों की भारी भरकम लीड हासिल करने में सफल रही। हालांकि, अगर जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी ना आती तो ये लीड 200 के पार भी ना जा पाती। बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 81 गेंदों में 99 रन बना दिए। हालांकि, वो बदकिस्मत रहे और 99 के स्कोर पर दूसरे छोर पर खड़े रह गए। मगर उनके बल्ले से निकले 10 चौकों और 4 छक्कों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 22, 2023 • 03:22 PM

इस शानदार पारी के बाद वो दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेयरस्टो पत्रकारों के साथ काफी आक्रामक मूड में दिखे। जब उनसे लॉर्ड्स में उनकी विवादास्पद स्टंपिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे इस पर कुछ नहीं बोलना है।"

Trending

पत्रकार को ये जवाब देते वक्त बेयरस्टो के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था। इसके बाद उनसे अगला सवाल उनकी विकेटकीपिंग को लेकर पूछा गया जिस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “तीन साल बाद विकेटकीपिंग करना आसान नहीं है। ये उन चीजों में से एक है जिसे सही करने में थोड़ा समय लगता है। टखने में चोट लगने के बाद थोड़ा आराम चाहिए था और वो मिला भी। ये बिल्कुल वैसा है जैसे आप लोग तीन साल का विश्राम लें और फिर वापस आकर उसी स्तर पर लिखें।''

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “लोग कुछ ना कुछ बातें और राय देते रहते हैं, खासकर जब इस बारे में कोई बातचीत नहीं होती है कि मेरा टखना कैसा है। वो निष्पक्ष हैं या नहीं, ये आप लोगों को तय करना है क्योंकि आप लोग ही इसे लिख रहे हैं। हर कोई सोचता है कि जब लोग मुझ पर हमला करते हैं तो मैं बेहतर खेलता हूं, ईमानदारी से कहूं तो ये थोड़ा थकाऊ हो जाता है। मैंने अब बहुत क्रिकेट खेला है और मुझसे कहा जाता रहता है कि तुम बकवास हो। ख़ैर, अगर मैं बकवास होता तो मैंने 94 मैच नहीं खेले होते।''

Advertisement

Advertisement