भारत की महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच होव के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया है।
एक समय मैच इंग्लैंड की मुठ्ठी में लग रहा था और उन्हें जीत के लिए 42 गेंदों में केवल 44 रनों की जरूरत थी। लेकिन भारत के लिए यह मैच तब बदला जब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट एक विवादास्पद तरीके से रन आउट हुई। नॉन स्ट्राइकर छोड़ पर हीथर क्रीज के बाहर थी और उन्हें सही समय के अंदर क्रीज में जाना था। लेकिन उनके बीच में भारतीय गेंदबाज दिप्ती शर्मा मौजूद थी जो नाइट के रास्ते में आ गई। गेंद स्टंप पर लगने से पहले दीप्ति शर्मा के जूते में लगी।
इसके बाद यह फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया गया कि नाइट सही समय में क्रीज के अंदर पहुंची है या नहीं और साथ में यह भी देखने के लिए की क्या वो इस क्रम में भारतीय खिलाड़ी शर्मा से टकराई है।