England Women vs Sri Lanka Women Prediction, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 12वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार, 11 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2023 में खेला गया था जिसमें इंग्लिश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 273 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 161 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। ये भी जान लीजिए कि श्रीलंकन टीम ODI में इंग्लैंड को आज तक सिर्फ और सिर्फ एक ही मुकाबला हरा पाई है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड अपना दबदबा कायम रखती है या श्रीलंका वर्ल्ड कप के मंच पर इंग्लिश टीम को धूल चटाती है।
ENG-W vs SL-W ICC Women's World Cup 2025: मैच से जुड़ी जानकारी