वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर 104 रनों से धमाकेदार जीत, ये इंग्लैंड खिल (Twitter)
30 मई। वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाए और 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 68 रन क्विटंन डीकॉक ने बनाए। इसके अलावा रासी वैन डेर डुसैन ने 50 रन बनाए। वहीं आंदिले फेहुक्वायो ने 24 रनों की पारी खेलकर कुछ देर तक संघर्ष दिखाया।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं लियाम प्लंकट को 2 विकेट मिला। आदिल रशिद, मोईन इली और बेन स्टोक को 2 विकेट मिला।