हेडिंग्ले टेस्ट ()
हेडिंग्ले, 21 मई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका को पारी और 88 रनों से करारी शिक्सत दी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
श्रीलंका ने पहले दिन टॉस जीत कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने की न्यौता दिया था। इंग्लैंड ने जॉनी बेयर्सटो (140) और एलेक्स हेल्स (86) की शानदार और जुझारू पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 298 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका अपनी दोनों पारियां खेलने के बाद भी इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और पारी से मैच हार गई।
बेयर्सटो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।