Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने टॉस जीता,पहले फिल्डिंग करने का फैसला

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे पांचवें वन डे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला

Advertisement
Sri Lanka vs England
Sri Lanka vs England ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:50 PM

पल्लेकेले/10 दिसंबर (CRICKETNMORE) । पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे पांचवें वन डे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है। इगंलैंड सात मैचों की सीरीज में 3-1 से पीछे चल रही है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:50 PM

श्रीलंका की टीम में स्पिन गेंदबाज सचित्रा सेनानायके को शामिल किया गया है जिन्हें 24 घंटे पहले आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी के मामले में क्लीन चिट दी थी। जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी के चलते आईसीसी ने उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया था। 

Trending

वहीं इंग्लैंड की टीम में कप्तान एलेस्टर कुक का वापसी हुई हैं,स्लो ओवर रेट के कारण कुक को चौथे वन डे से सस्पेंड कर दिया गया था। इंग्लैंड ने गेंदबाजी में भी एक बदलाव किया है, बेन स्टोक्स की जगह स्पिन गेंदजाब जेम्स ट्रैडवैल को टीम में जगह दी गई है। 

प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: 1 तिलकरत्ने दिलशान, 2 कुशल परेरा, 3 कुमार संगकारा (विकेटकीपर), 4 महेला जयवर्धने 5 एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), 6 लहीरू थिरिम्माने, 7 जीवन मेंडिस, 8 थिसारा परेरा, 9 सचित्रा सेनानायके, 10 धम्मिका प्रसाद, 11 अजांता मेंडिस

इंग्लैंड: 1 एलिस्टेयर कुक (कप्तान), 2 मोइन अली, 3 जेम्स टेलर, 4 जो रूट, 5 इयॉन मोर्गन, 6 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 7 रवि बोपारा, 8 क्रिस वोक्स, 9 जेम्स ट्रैडवैल, 10 क्रिस जॉर्डन, 11 स्टीवन फिन 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement