लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बिना बल्लेबाजी,गेंदबाजी और फील्डिंग के मिली 11 लाख रुपए फीस
लंदन, 14 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में भारत को पारी और 159 रनों से मात दी, लेकिन इस मैच में मेजबान टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक
लंदन, 14 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में भारत को पारी और 159 रनों से मात दी, लेकिन इस मैच में मेजबान टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर ले गए। इस मैच को जीत इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है वहीं राशिद ने एक अनोखी फेहरिस्त में जगह बना ली है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के मुताबिक, राशिद टेस्ट मैच में ऐसे 14वें खिलाड़ी बन गए हैं जिसने न बल्लेबाजी की, न गेंदबाजी और न फील्डिंग के जरिए किसी जीत का हिस्सा बने।
बिना कुछ किए ही उन्हें 12000 पाउंड यानी करीब 1100000 रुपए मैच फीस मिली है।
Adil Rashid! What a man! Will bag 12,000 pounds as match fees without getting to bat, without bowling and without taking a catch. Dream job! #EngvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 12, 2018
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया, लेकिन राशिद को इस पारी में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। इंग्लैंड ने इस दौरान 35.2 ओवरों तक गेंदबाजी की।