17 जून। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। खबर है कि जेसन रॉय इस वीक होेने वाले इंग्लैंड के मैच में नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान जेसन रॉय को पीठ में समस्या हुई थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
ऐसे में अब नई अपडेट है कि जेसन रॉय एक सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि 18 जून को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है।
इसके बाद इंग्लैंड की टीम 21 जून को श्रीलंका के खिलाफ और 25 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है। जेसन रॉय के ना होने से यकिनन इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है।
England's Jason Roy is set to miss his side's next two #CWC19 matches after suffering a hamstring tear. pic.twitter.com/WMBCh8OSy6
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019