रूट-ब्रूक और डकेट-स्मिथ सब हुए फ्लॉप, इंग्लैंड टीम ने बनाया ODI में शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Image Source: Google)
England vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (1 नवंबर) को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में एक बार फिर इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहा।
ओपनिंग बल्लेलबाज जेमी स्मिथ और बेन डकेट, फिर नंबर 3 औऱ 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और कप्तान हैरी ब्रूक क्रमश:5,8,2, 6 रन की पारी ही खेल पाए। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस तीन वनडे मैचों में मिलकर सिर्फ 84 रन बनाए। यह किसी भी टीम के टॉप चार बल्लेबाज़ों द्वारा किसी पुरुषों की वनडे सीरीज़ या टूर्नामेंट (जहाँ उन्होंने कम से कम तीन बार बल्लेबाज़ी की हो) में बनाया गया सबसे कम कुल स्कोर है।