यूरोपियन क्रिकेट लीग कई सालों से फैंस का मनोरंजन करती आ रही है। इस लीग में कई ऐसे मजेदार पल देखने को मिले हैं जो शायद आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी ना देखने को मिले। इसी कड़ी में एक ऐसी घटना सामने आई है जो फैंस को एक बार फिर से हंसने पर मज़बूर कर देगी। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज़ छक्का लगाता है और उसका छक्का देखकर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ शाबाशी देने के लिए बल्लेबाज़ के पास आता है और उसके हाथ में पंच करने की बजाय उसके चेहरे पर पंच कर देता है।
नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ जब हाथ उठाकर जोश में पंच करता है तो उसकी निगाहें कहीं और होती हैं जिसके चलते हाथ में पंच करने की बजाय वो उसके फेस पर पंच कर देता है। इसके बाद बल्लेबाज़ दर्द में नजर आता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं।
वहीं, अगर इस वीडियो के अलावा यूरोपियन क्रिकेट लीग की बात करें तो इस घटना के अलावा भी कई बार मज़ेदार मूमेंट देखने को मिल चुके हैं। ऐसा ही एक मूमेंट तब आया था जब यूरोपियन क्रिकेट लीग में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने फैंस को लोटपोट करने पर मज़बूर कर दिया। दरअसल, हुआ ये था कि बल्लेबाज़ के बल्ले पर गेंद लगने के बाद गेंद पिच के आसपास ही थी लेकिन फिर भी बल्लेबाज ने 3 रन चुरा लिए।
Of all the appropriate ways to encourage a teammate who just struck a six, punching them in the face would be low on the list pic.twitter.com/Byaw0DV0ic
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) October 3, 2022