VIDEO : बॉल देखकर डर गया फील्डर, क्रिकेट मैच में नहीं देखी होगी ऐसी कॉमेडी
यूरोपियन क्रिकेट लीग 2022 में आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ये लीग हमेशा की तरह इस बार भी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। सोमवार यानि 21 फरवरी को इस लीग
यूरोपियन क्रिकेट लीग 2022 में आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ये लीग हमेशा की तरह इस बार भी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। सोमवार यानि 21 फरवरी को इस लीग में खेले गए एक मैच में एक मज़ेदार घटना देखने को मिली जिसका वीडियो भी फैंस को पसंद आ रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ एक हवाई शॉट मारता है लेकिन फील्डर गेंद को कैच करने की बजाय गेंद से डर जाता है। दरअसल, सूरज की रोशनी के कारण फील्डर को गेंद नहीं दिखती है और वो खुद को गेंद से बचाने की कोशिश करता है।
Trending
डर के मारे वो नज़रें गेंद से हटा लेता है और जब गेंद ज़मीन पर टप्पा खा जाती है तो गेंद की आवाज़ सुनकर वो फिर से गेंद को रोकने की कोशिश करता है। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद वो बाउंड्री की तरफ जा रही गेंद को नहीं रोक पाता है।
If Monday was a cricket video... pic.twitter.com/Bc9PRLlVOZ
— European Cricket (@EuropeanCricket) February 21, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आपको बता दें कि इससे पहले भी यूरोपियन क्रिकेट लीग के कई मज़ेदार वीडियो वायरल हुए थे और उन्हीं वीडियो में से एक वीडियो था Svanholm के कप्तान हामिद शाह का, जिन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जो शायद इस लीग का सबसे बेहतरीन कैच है। इस कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।