भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है। नीरज को देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब प्यार किया जा रहा है और उनके फैंस में लड़कियों की तादाद भी कम नहीं है। नीरज चोपड़ा की विदेशी लड़कियां भी तगड़ी फैन हैं, इसका उदाहरण हमें एक ताज़ा वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलता है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूरोपीय फैन गर्ल ने फोटो खिंचवाने के बाद हिम्मत करके नीरज चोपड़ा से उनका फोन नंबर तक मांग लिया। इस वायरल क्लिप में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा फैंस को ऑटोग्राफ देते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक यूरोपियन फैन गर्ल उनके साथ फोटो खिंचवाने के बाद उनका नंबर मांगती है, तो चोपड़ा विनम्रता से मना कर देते हैं।
Global Fans of our Champ Neeraj Chopra
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 16, 2024
One girl was literally asking number of Neeraj pic.twitter.com/r3wYLo5xnN
ये वीडियो कब का और कहां का है ये अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन ये ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल के बाद का हो सकता है। डायमंड लीग फाइनल में चोपड़ा एक और खिताब जीतने से चूक गए थे, वो ग्रेनेडा के विजेता एंडरसन पीटर्स से सिर्फ एक सेंटीमीटर पीछे रह गए थे। ब्रुसेल्स में डायमंड लीग में रजत पदक के साथ 2024 सत्र का समापन करने के बाद नीरज चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने फाइनल चोट के साथ खेला था।