Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल का निधन, 4 बार रहे थे चैंपियन टीम का हिस्सा

टीम इंडिया (Team India) दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) के बेटे मुंबई के पूर्व बल्लेबाज राहुल मांकड़ (Rahul Mankad) का बीमारी के बाद बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। राहुल के निधन की

IANS News
By IANS News March 30, 2022 • 22:59 PM
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल का निधन, 4 बार रहे थे चैंपियन टीम का हिस्सा
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल का निधन, 4 बार रहे थे चैंपियन टीम का हिस्सा (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया (Team India) दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) के बेटे मुंबई के पूर्व बल्लेबाज राहुल मांकड़ (Rahul Mankad) का बीमारी के बाद बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। राहुल के निधन की खबर की पुष्टि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने ट्विटर पर की।

एमसीए ने एक ट्वीट में कहा, "हम मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।"
उन्होंने कहा, "उनके परिवार के प्रति संवेदना और उनकी आत्मा को शांति मिले।"

Trending


वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और उनके विस्तारित परिवारों को छोड़ गए हैं।

वीनू के तीन बेटों में सबसे छोटे राहुल ने 1972-73 और 1984-85 के बीच, 47 फर्स्ट श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने पांच शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2,111 रन बनाए। उनके भाई अशोक और अतुल भी क्रिकेटर थे। अशोक ने जहां भारत का प्रतिनिधित्व किया, वहीं अतुल ने घरेलू क्रिकेट खेला।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

चार बार बॉम्बे की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य होने के अलावा, राहुल 1978-79 में दलीप ट्रॉफी के फाइनल का हिस्सा थे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement