Advertisement
Advertisement
Advertisement

'उसका तो चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक', पंत को लेकर पाकिस्तान से आया बयान

ऋषभ पंत की शानदार पारी को देखकर दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान से जलने की बू आई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 19, 2022 • 15:01 PM
Cricket Image for 'उसका तो चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक', पंत को लेकर पाकिस्तान से आया बयान
Cricket Image for 'उसका तो चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक', पंत को लेकर पाकिस्तान से आया बयान (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर वनडे में 125 रन की पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत हीरो बन चुके हैं। हर कोई उनका मुरीद बन चुका है और उन्हें उनकी इस शानदार पारी के लिए बधाई भी दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कुछ ऐसा कहा है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।

इस मैच से पहले पंत की व्हाइट बॉल फॉर्म को लेकर काफी चिंतित थे। मैनचेस्टर वनडे से पहले भारत के लिए 26 वनडे और 50 टी20 में, पंत ने केवल आठ अर्धशतक बनाए थे। लेकिन 24 वर्षीय पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज फिनाले में 125 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर मेला लूट लिया। उनकी इस पारी में 16 चौके और दो छक्के भी शामिल थे।

Trending


कॉट बिहाइंट यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान लतीफ ने कहा, 'उसका तो चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक। हम सब उसके बारे में जानते हैं। वो स्टंपिंग से भी बच गया। जोस बटलर भी उसी श्रेणी में आते हैं। लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन थी, खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ, जो संतुलन उन्होंने अपने प्रदर्शन में दिखाया और ये पहली बार नहीं है जब हमने ऐसा देखा है। ये पिछले वाला इंग्लैंड दौरा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ ने शानदार काम किया।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “कभी-कभी जब वो जल्दी आउट हो जाता है, लोग उसकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हैं। लेकिन कभी-कभी वो इस तरह से बल्लेबाजी करता है कि कोई भी उसे नहीं रोक सकता। इसलिए मैंने बार-बार कहा, वो विकेटकीपरों के ब्रायन लारा हैं और उन्होंने आज यह साबित कर दिया। कुल मिलाकर, वो एक मिश्रित प्रदर्शन करता है - कभी-कभी वो मैच जीतने वाली पारी खेलता है और सबको मंत्रमुग्ध कर देता है। ”


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement