Virat Kohli (IANS)
इंदौर, 13 नवंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित है। उनको लगता है कि गुलाबी गेंद से होने वाले इस मैच में तेज गेंदबाजों की ज्यादा भूमिका होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। इसका पहला मैच यहां के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, "यह काफी उत्साहजनत्क बात है।"