Cricket Image for VIDEO : डु प्लेसिस को नहीं दिखी 148kmph की गेंद, नॉर्खिया ने किया चारों खाने चित्त (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए हैं और अब चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन की ज़रूरत है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया।
पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के खिलाफ फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। डुप्लेसिस को पारी के पहले ही ओवर में दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया ने चारों खाने चित्त कर दिया।
नॉर्खिया की 148 kmph की रफ्तार वाली गेंद ने डु प्लेसिस के होश उड़ा दिए और उनका बल्ला गेंद के पास भी नहीं जा पाया और वो क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, ताज़ा समाचार लिखे जाने तक सीएसके ने मैच में वापसी कर ली है।